
आखिर खो सकता है धीरज का धीरज हो सकती है अप्रिय घटना
सीतापुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद बिसवां में कार्यरत लिपिक धीरज कुमार ने जिलाधिकारी सीतापुर को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने वेतन की बहाली की अपील की है। धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि नगर पालिका परिषद बिसवां के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्रांक संख्या 424/सी/नगर पालिका परिषद बिसवां/2024-25, 26 नवंबर 2024 में उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया था। इसके चलते वे विवश होकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में रिट याचिका संख्या 2068/2025 दायर करने के लिए मजबूर हुए।
उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी 2025 को इस मामले में आदेश पारित किया, जिसकी सत्यापित प्रति धीरज कुमार ने 24 फरवरी 2025 को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत की थी। हालांकि, उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बावजूद उनका वेतन एरियर का भुगतान नहीं किया गया, इस बेवजह देरी के चलते धीरज कुमार ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में एक रिमाइंडर भी दिया, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला।
अकारण लंबे समय से वेतन न दिये जाने के कारण धीरज कुमार का परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक के 5 महीने के वेतन का भुगतान न किया जाने के कारण उनके परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसके अलावा, धनाभाव के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है ।ऐसे में धीरज कुमार की यह गुहार ना केवल उनके व्यक्तिगत संकट का मामला है, बल्कि यह सरकारी तंत्र की रस्साकशी और नियमों के पालन की भी गहन समस्या को उजागर करता है। ऐसे में क्या सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से उम्मीद की जा सकती है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे और धीरज कुमार को उनके हक का वेतन दिलाने के लिए उचित कदम उठाएंगे। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने उनका वेतन रोका है आप उनसे बात करले।
जब पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल से इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठा कर ऑनलाइन मीटिंग में होने की बात कही और दस मिनट के बाद बात होगी लेकिन करीब दो घंटे बीत जाने के बाद पालिका अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल को कई बार फोन मिलाया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई