Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजय बजरंगबली के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

जय बजरंगबली के नारों से गुंजायमान हुआ शहर

जगह-जगह आयोजित किए गए भंडारे, मंदिरों पर लगी रही भीड़

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरा शहर जय बजरंगबली के नारों से गुंजायमान हो उठा।
शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु फूल माला व लड्डू प्रसाद में चढ़ाते हुए नजर आए।अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए लोग मंदिर में प्रसाद चढ़ाते, दर्शन करते व पूजा पाठ करते हुए नजर आए।
पादरी बाजार क्षेत्र के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, संगम चौराहा स्थित काली मंदिर, शिवपुर सहबाजगंज स्थित हनुमान मंदिर, पादरी बाजार हनुमान मंदिर, असुरन, गोरखनाथ, गोलघर, विजय चौक, घोष कंपनी, मोहद्दीपुर, खजांची चौराहा, बरगदवा, नौसढ़ दुर्गाबाड़ी आदि विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बजरंगबली की झांकी भी निकाली गई।
माँ शीतला मेडिकल स्टोर की ओर से संगम चौराहे पर बजरंगबली की झांकी निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने विधि विधान से बजरंगबली की पूजा की।इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments