बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) नगर पंचायत चुनाव के बाद चुनी गयी नगर की नई सरकार के कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया। बड़हलगंज में इस अवसर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर मिठाइयां वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि आज ही के दिन नगर पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा हुई थी, जिसमें बड़हलगंज नगर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं का करीब बीस वर्षों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ गोरखपुर के क्षेत्रीय संयोजक औऱ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महेश उमर की पत्नी प्रीति उमर के सर पर विजय का ताज सजा था। सोमवार के दिन विजय की पहली सालगिरह को उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोशोखरोश के साथ सेलिब्रेट करते हुये मिठाइयां बांटी। इसके ऐतिहासिक चरणपादुका कुटी पर हवन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने समर्थकों और मित्रों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया औऱ नगर के चतुर्दिक विकास की कामना करते हुये हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने के लिये वह और चेयरमैन प्रीति उमर अपनी बेहतरीन कार्यक्षमता का उपयोग करेंगे और विकास के मामले में नगर पंचायत बड़हलगंज को ऊचाइयों पर ले जायेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी सहित सभी शुभेछुओ का आभार प्रकट करते हुये कहा कि बिना सामूहिक प्रयास के यह विजय सम्भव नही थी।
बधाई देने वालों में विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, पत्रकार सन्तोष जायसवाल, पवन यादव, शुभम गुप्ता, गंगा तिवारी, सभासद दीपक शर्मा, वीरू उर्फ वीरेन्द्र गुप्ता, रवि साहनी, राजू मिश्र, अमुल्य चतुर्वेदी, दीपक गौड़, रामदास, भाजपा नेता अष्ठभुजा सिंह, तबस्सुम बानो, मुख्तार अहमद, प्रशांत शाही, पुरुषोत्तम जायसवाल, सन्तोष यादव, दिनेश मद्देशिया, श्रीराम मद्धेशिया, गंगा शर्मा, डॉ बांके बिहारी मिश्र, डॉ ए के गुप्त, डॉ ए एन चौबे, डॉ मनोज यादव, डॉ तपन पाल, डॉ मुनीश यादव, डॉ सलाहुद्दीन अंसारी, डॉ परवेज कमाल सहित तमाम लोग शामिल थे
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया