Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाल वाटिका के बच्चों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया

बाल वाटिका के बच्चों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव में अध्यनरत बच्चों ने वाल वाटिका मे विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा सभी उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। ईसीसी एजुकेटर गुड़िया यादव ने बच्चों से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कराए।जिसमें बाल वाटिका के छात्र चंदन ने कविता सुनाया, दिव्या कुमारी ने विभिन्न पक्षियों एवं जानवरों की आवाज को सुनकर पहचान की, सत्येंद्र कुमार और रितिक ने बहुत ही शानदार तरीके से अपना परिचय दिया। वर्ष 2025- 26 से को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में बाल वाटिका का संचालन शासन के निर्देशानुसार चल रहा है, जिसके लिए सभी को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति की गई है जो 5 से 6 साल के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बरहज सुभाष प्रसाद ने कहा कि यह 5 साल के बच्चे जो विभिन्न प्रस्तुति दिए हैं, निश्चित ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में नामांकन एवं शैक्षिक गुणवत्ता लाने में निश्चित ही यह अनूठी पहल है। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राजेश कुमार यादव ने कहा कि कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग में 5 से 6 साल के बच्चों को बाल वाटिका के अंतर्गत पढ़ने का जो निर्णय लिया गया है, निश्चित रूप से यह सकारात्म पहल है। इससे बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी साथ ही नामांकन भी बढ़ेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष शाह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति कर सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के नामांकन वृद्धि के लिए संजीवनी का काम किया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नब्बे लाल गुप्ता, दिवाकर देव मालवीय,अरुण कुमार विश्वकर्मा, प्रतिभा पाठक, इंदु तिवारी, सत्यदा देवी, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments