बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा क्षेत्र में दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बघौचघाट के टोला अहिरौली स्थित एम बी एकेडमी में बच्चों के द्वारा डांडिया कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां और रिकॉर्डिंग कार्यक्रमो के द्वारा दर्शकों मन को मोह लिया।जिसमें विद्यालय के निदेशक विकास राय एवं पूर्व प्रधान कुंवर राय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।डांडिया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने अपने अपने ढंग से गरबा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूल के बच्चों ने डांडिया नृत्य करके सबका मन मोह लिया। उपस्थित लोग बच्चों के डांडिया नृत्य कार्यक्रम देख कर भाव विभोर हो गए। स्कूल के सभी क्लास के बच्चों ने अलग–अलग ग्रुप में भी डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।स्कूल के सभी स्टाफ भी गरबा डांडिया कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने सामूहिक रूप से अपनी प्रस्तुति दी। संचालन दिनेश शर्मा एवं अध्यक्षता माहेश्वरी राय ने की ।इस दौरान हरीश शाही,गुड्डू मिश्रा,शंभू राय ,राजा राय,रामायन साहनी,अमित राय ,मुरारी राय, विकास राय,प्रभात राय,आशिक अंसारी, फार्मासिस्ट जावेद,विजय कुमार,श्वेता शर्मा,अशोक कुमार,विनोद कुशवाहा,डॉ आशुतोष कुमार,प्रेमचंद कुशवाहा,नीलेश्वर राय,शशि राय,टुनटुन राय,राहुल पाठक, दिग्विजय कुशवाहा,शशि राय,मुकेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा,प्रवीण कुमार,मनीष यादव, दिनेश विश्वकर्मा,शुभम सिंह,स्वाति शर्मा,निभा शर्मा,अंजली,अमीषा राय,नीतू पंडित,आस्था दुबे,शोएब आदि लोग मौजूद रहे।
बच्चों ने डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांधा
RELATED ARTICLES