July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चेयरमैन ने सफाई कर्मियों के साथ सादगी से मनाया अपना जन्मदिन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अपना जन्मदिन सफाई कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मनाया। नगर पंचायत कार्यालय के लाॅन में बहुत ही सादे समारोह में नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम उढ़ाकर सम्मानित करते हुए डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर संजय वर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर डॉ. उमाशंकर वैश्य को जन्मदिन की बधाई दी। नगर पंचायत के मुखिया का जन्मदिन अपने बीच मनायें जाने पर सभी सफाईकर्मी बहुत ही गौरवान्वित थे, और डॉ. उमाशंकर वैश्य की सादगी एवं उनके मानवीय मूल्यों की हर कोई प्रशंसा कर रहा था। डॉ. उमाशंकर वैश्य ने कहा कि आप सभी के साथ मनाया गया यह मेरा जन्मदिन मेरे लिए बहुत ही यादगार रहेगा, और यह मुझे समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी सफाई कर्मियों ने मिठाई एवं अल्पाहार का आनंद उठाया। इस अवसर पर डॉ. अश्वनी वैश्य भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रतन अग्रवाल संदीप पांडे, सचिन पाठक, सुजीत मिश्रा, मनीराम यादव, संतोष वर्मा, सभासद मनोज प्रजापति, अभिषेक यादव आदि शामिल है।