गोरखनाथ पुलिस ने 7 लाख के आभूषण बरामद किए, मुख्य आरोपी फरार
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)कोतवाली क्षेत्र के प्रगति मैरिज हॉल में 21 नवंबर को हुए तिलक समारोह के दौरान चोरी हुए गहनों के बैग को गोरखनाथ पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर मौके से फरार हो गया। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।गोरखनाथ थाना पुलिस के उपनिरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। 6 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निवासी आरोपी बाबी सासी धर्मशाला बाजार स्थित शराब भट्टी के पास रेलवे लाइन किनारे खड़ा है और किसी साथी का इंतजार कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी रेलवे ट्रैक की ओर भागने लगा। पकड़े जाने के डर से उसने हाथ में लिए झोले को फेंक दिया और ट्रैक पर आ चुकी ट्रेन का फायदा उठाकर अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।पुलिस द्वारा बरामद झोले को खोलकर देखा गया तो उसमें तिलक समारोह से चोरी हुआ पूरा सामान मौजूद था। बरामद आभूषणों में शामिल हैं—पीली धातु: 1 हार (35 ग्राम), 2 कंगन (19 ग्राम), 2 झुमके (8 ग्राम), 1 अंगूठी (1.6 ग्राम)सफेद धातु: प्लेट (156 ग्राम), नारियल (28 ग्राम), 5 पान पत्ता (22 ग्राम), मछली (22 ग्राम), 5 सिक्के (43 ग्राम), 5 सुपारी (13 ग्राम), 2 हाथ पलासी (53 ग्राम), कर्धनी पेटी (300 ग्राम)।बरामदगी के बाद मामले में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी बाबी सासी एक सक्रिय गिरोह का सदस्य है, जो विभिन्न राज्यों में शादी-विवाह समारोह में शामिल होकर आभूषण व नकदी चोरी करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश जारी है।घटना से संबंधित FIR मु0अ0सं0 502/2025 धारा 303(2) BNS पहले ही दर्ज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
