August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चे के अडॉप्शन कराने के नाम पर ठगी करने का मामला आया बच्चा चोरों से प्रकाश में

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) 30 सितम्बर...पुलिस अधीक्षHक नगर कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि तिवारीपुर पुलिस ने दो दिन पहले एक बच्चा चोरी एवं ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया था । उसी खुलासे के अंतर्गत विवेचना को आगे बढाते हुए तिवारीपुर पुलिस को एक जानकारी मिला कि लखनऊ के परिवार को सही तरीके से बच्चे के अडॉप्शन के नाम पर बहला फुसला कर गोरखपुर लाया गया और उनको 03 लाख रुपए में सौदा तय करना बताया गया था । जब वो बच्चे को गोरखपुर लेने के लिये पहुंचे तब इस बात का खुलासा किया गया एवं गिरफतार अभियुक्त के मोबाइल में 20 फोटो मिले थे उनका भी तस्दीक कराया जा रहा है ।

संवाददाता गोरखपुर…