November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार रूपेश कुमार के परिजनों से मिल कैबिनेट मंत्री ने दी सांत्वना

प्रेस क्लब अध्यक्ष व परिजनों के सरकारी मदद मांग पर मंत्री ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के युवा पत्रकार रूपेश कुमार का रविवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ में चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद व जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार टीवी और सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकार के तौर पर अपनी बेहतरीन पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार रूपेश कुमार का रविवार सुबह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर पूरा पत्रकार जगत समेत समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों में शोक की लहर दौड़ गई।शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए सुबह से ही उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ था। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद व चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सांत्वना देने उनके आवास पर पहुंचे। परिजनों से रूपेश कुमार के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद परिजनों के अनुरोध पर सरकारी आर्थिक मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि रूपेश कुमार एक सक्रिय पत्रकार थे और उन्होंने समाज और राष्ट्र के लिए अपना बेहतरीन योगदान दिया। उनके इस योगदान को सरकार और समाज कभी नहीं भुला पाएगा।
उन्होंने कहा कि रूपेश कुमार के दो छोटे बच्चे हैं। इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से वह आर्थिक सहायता दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे और खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संदर्भ में बात करके उचित व्यवस्था कराएंगे।
इस दौरान वहाँ उपस्थित गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी ने दिवंगत पत्रकार के आश्रितों के उज्जवल भविष्य के लिए मंत्री डॉ. संजय निषाद से प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए निवेदन किया।