
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l अलीगढ़ से आये हुए एक व्यापारी जो ऑटो से महेवा मण्डी से घण्टाघर जा रहे थे कि भूलवश ऑटो में उनका बैग छूट गया, जिसमें व्यापार की 60,000 रुपये थे। जिसके संबंध में आवेदक द्वारा चौकी बसन्तपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर पर सूचना दी गयी थी । चौकी प्रभारी बसन्तपुर मय पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त ऑटो को खोजकर बैग को सकुशल कुल 60,000 रुपये सहित बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया ।
