
छात्र सहित दो घायल
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बिल्थरारोड मार्ग पर बुधवार को सवारी बस हल्दी रामपुर चट्टी के समीप बाइक सवार को धक्का मारते हुए सड़क के नीचे खाई में उतर गई।संयोग ही रहा कि बाइक सवार व बस में के एक यात्री के मात्र चोटिल होने के अलावा कोई कालकवलित नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस रोजाना की भांति बुधवार को सुबह भी दुबरी ले कर बिल्थरारोड से बलिया के लिए जा रही थी।बस जैसे ही उभाव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर के हाहा नाला के समीप पहुंची कि अचानक सामने आ गए बाइक सवार युवक को धक्का मारते हुए पेड़ से टकरा कर सड़क किनारे खाई में जा कर खड़ी हो गई। यह संयोग रहा कि बस पलटी नहीं अन्यथा उस में सवार काफी लोग घायल हुए होते।वैसे बस में सवार ओंकारनाथ यादव(40) मामूली रूप से घायल हो गए जिनका पी एच सी सीयर में इलाज के बाद डाक्टर ने उन्हें घर भेज दिया।दुर्घटना में ट्यूशन पढ़ने जा रहा बाइक सवार रौनक यादव(22)पुत्र उमेश यादव निवासी कड़सर भी बस के नीचे दब कर घायल हो गया। जिस का इलाज आजमगढ़ के अस्पताल में चल रहा है। रौनक बस के चक्का के नीचे दब गया था ,जिसे जेसीबी की मदद से करीब एक घण्टे के बाद बाहर निकाला जा सका।
More Stories
जमीनी विवाद में मारपीट दो लोग घायल
मंदबुद्धि किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म
शतचंडी महायज्ञ हवन-पूजन के उपरांत विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न