दबंगो ने सरकारी नाले पर किया कब्जा ,सड़क पर जलभराव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दबंगो ने सरकारी नाले पर किया कब्जा ,सड़क पर जलभराव

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) दबंगों ने नाले पर किया कब्जा, सड़क पर पानी भरने से राहगीरों को आने जाने में करना पड़ता है दिक्कतों का सामना,। नहीं सुनते जिम्मेदार।
विकास खण्ड उतरौला अंर्तगत ग्राम पंचायत महुआ धनी राप्ती नदी पुल चौराहा एक ग्रामीण बाजार है जिसमें सड़क के दोनों तरफ सरकारी नाला है, किंतु कुछ दबंगों ने नाले को पाट दिया है जिससे पूरे बाजार में जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है। अब्दुल मन्नान, राम प्रताप, मुन्ना लाल आदि ने सासन प्रशासन से नालियों को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। उप जिलाधिकारी उतरौला ने बताया कि जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।