
सिवान/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और ज़मीन पर जबरन कब्जा करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने महिला को गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया और उसकी पुश्तैनी ज़मीन पर जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़िता लगातार थाना से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसे कोई ठोस न्याय नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अनिता कुमारी, जो गांव के स्व. सरोज सिंह की पुत्री हैं, अपने पैतृक संपत्ति को लेकर पट्टीदारों के साथ न्यायालय में वाद चल रही हैं। अनिता कुमारी ने बताया कि वह अपनी हिस्सेदारी की जमीन पर वर्षों से निवास कर रही थीं, लेकिन हाल ही में कुछ पट्टीदारों ने दबंगई करते हुए उन्हें जबरन घर से निकाल दिया और ज़मीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। महिला ने इस संबंध में स्थानीय थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बृज भूषण सिंह, दिनेश सिंह, अमित कुमार और बिनोद सिंह को नामजद आरोपित किया गया है इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”