July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चरने गई भैस गायब पशुपालक परेशान

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर क्षेत्र में पशुओं के चोरी होने की घटनाएं होती रहती है । लेकिन अब तो चरने गई भैंस भी गायब हो रही है । मझौली राज नगर के वार्ड नं1 पेट्रोल पंप के पास के निवासी कांग्रेस नेता दिनेश भारती पुत्र बनारसी प्रसाद की एक भैस जो चार दिन पहले नगर से पश्चिम दिशा में चरने गई थी लेकिन वह गायब हो गई है।पशु पालक को जब इसकी जानकारी हुई तभी से भैंस को ढूढना चालू कर दिया लेकिन
भैंस का कही पता नही चला
इसको लेकर पूरा परिवार परेशान है, भैस का एक माह का बच्चा भी भैस के न होने से मरने की स्थिति में पहुंच गया है। बहुत खोजबीन के बाद भी अब तक भैस नही मिली है।