वर्षों से उपेक्षा का शिकार पुल,अब तक नहीं हुई मरम्मत — प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परतावल विकासखंड के विशुनपुर खुर्द गांव के पास नारायणी शाखा नहर पर बना पुल अब ग्रामीणों के लिए खतरे का पुल बन चुका है। पुल की रेलिंग लंबे समय से टूटी हुई है, जिसके कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को हर समय हादसे का डर बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल से गुजरते समय थोड़ी सी असावधानी भी जानलेवा साबित हो सकती है। बीते महीनों में कई बार मोटरसाईकिल सवार नहर में गिर चुके हैं, लेकिन आज तक विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें – पोलियो मुक्त दुनिया की दिशा में एक जागरूकता दिवस
यह पुल बेलवा बुजुर्ग, रघुनाथपुर, गोपाला, कम्हरिया और विशुनपुर खुर्द समेत कई गांवों को परतावल ब्लॉक मुख्यालय और जीएम रोड से जोड़ता है। दिनभर दर्जनों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है।
ग्रामीण एजाज खां, सलीम, वसीम, विनोद, रमेश, इकबाल, निजामुद्दीन, मोहम्मद अकरम और पन्नेलाल ने कहा कि पुल की रेलिंग काफी समय से टूटी पड़ी है, लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
उन्होंने जिलाधिकारी महराजगंज और सिंचाई विभाग से तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे धरना-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करने को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें – संदिग्ध हालात में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
