February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डेढ़ वर्ष से जर्जर है पुल कब सुधरेगी इस पुल की हालत जनता हो रही परेशान

पकड़ी खुटहा मार्ग पर बलिया नाला स्थित पुल का हाल दर्जनो ग्राम सभाओं को प्रभावित कर रहा है यह जर्जर पुल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक व पनियरा ब्लाक सहित दो विधानसभाओं को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग व बलिया नाला पर स्थित जर्जर पुल की हालत लगभग डेढ़ वर्ष से खराब है पुल के दोनो तरफ दीवार बनाकर आवागमन रोक दिया गया है। आवागमन बाधित होने से लोगो को लम्बी दुरी तय करके जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है लेकिन जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधि इस पर ध्यान नही दे रहे है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक व पनियरा ब्लाक सहित दो विधानसभाओं को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग व बलिया नाला पर स्थित जर्जर पुल की हालत लगभग डेढ़ वर्ष से खराब है जी हाँ , यह दृश्य है पकड़ी खुटहा मार्ग पर बलिया नाला स्थित जर्जर पुल का जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है , लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पुल के दोनों तरफ दीवार बनाकर आवागमन रोक दिया गया है परन्तु शासन और प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान अभी तक नहीं किया गया । इस सड़क से हजारो की संख्या मे लोग जिला मुख्यालय आते जाते है तथा सैकड़ो चार पहिया वाहन इस सडक से गुजरती है तथा सदर ब्लाक व पनियरा ब्लाक सहित दो विधानसभा को जोडने वाले मुख्य मार्ग व बलिया नाला पर स्थित जर्जर पुल की स्थिति पर आखिर क्या कारण है कि कोई पहल नही हो रहा? ऐसा सवाल क्षेत्रीय जनता कर रही है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चले कि यह मार्ग जहां दो विधानसभाओं सदर और पनियरा को जिला मुख्यालय से जोड़ता है वहीं इस मार्ग से हजारों लोग प्रतिदिन गैर जनपद गोरखपुर तक का सफर तय करते हैं इसके साथ साथ इस रास्ते कैंपियरगंज होते हुए संत कबीर नगर, बस्ती, सिध्दार्थ नगर आदि जिलो मे आते जाते है लेकिन लम्बे समय से जर्जर अवस्था मे पड़ा पुल की हालत देख लोग इस लापरवाही को शासन प्रशासन के साथ साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के तमाम क्षेत्रीय नेताओं के लिए यह सवालिया प्रश्न है।
इस संबध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता गंगा सागर ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है धन अवमुक्त होने पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा |