
पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी,
मऊ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज स्थित अनुसूचित बस्ती में शुक्रवार को दोपहर खेत मे अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।जैसे ही लोगो ने देखा पुलिस को सूचना दिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य मौके पर पहुंच छानबीन कर शव की पहचान कराने में जुटे।
क्षेत्र के सहरोज स्थित अनुसूचित बस्ती के पास स्थित खेत मे लगभग 60 वर्षीय अधेड़ अचेतावस्था में पड़ा हुआ था।दोपहर में किसी की नजर उसपर पड़ी तो आसपास के दर्जनो लोग मौके पर पहुंचे देखा कि उसकी मौत हो गयी है।तुरंत पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुचीं पुलिस ने छानबीन किया तो पता चला कि गांव में तीन चार दिनों से दिखाई दे रहा था जो घूमकर मांगने खाने वाला था।उसकी मौत कैसे हुई कोई बता नही पाया हालांकि उसके शरीर पर कोई घाव के निशान नही थे।पुलिस में शव को जिलामुख्यालय स्थित मर्चरी में पहचान के लिए रखवा दिया है।
पूछने पर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने कहा कि अज्ञात अधेड़ की पहचान नही हो पा रही है।मर्चरी हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया गया है।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक