August 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुठनी प्रखंड में गंडक नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, प्रशासन कर रहा शिनाख्त की कोशिश

स्थानीय लोगों में सनसनी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई

गुठनी (राष्ट्र की परम्परा)। प्रखंड के गुठनी मेहरौना गंडक नदी के तट पर बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना गुठनी थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। उसने सामान्य कपड़े पहन रखे थे, लेकिन उसकी जेब से कोई पहचान पत्र या अन्य सुराग नहीं मिला है।

प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस द्वारा आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गई है ताकि लापता व्यक्ति की किसी शिकायत से मेल कराया जा सके।
थाना प्रभारी का बयान
गुठनी थाना प्रभारी ने बताया कि, “शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। फिलहाल किसी प्रकार की चोट का स्पष्ट संकेत नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।”

जनता से अपील:
पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति इस शव की पहचान करता है या पिछले कुछ दिनों में कोई व्यक्ति लापता हुआ हो, तो तुरंत गुठनी थाना से संपर्क करें।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।