
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया बाजार गांव में सोमवार को एक व्यक्ति का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना 112 पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।एवं घटना की सूचना उच्च अधिकारियों दी। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गए साथ में डॉग स्क्वॉड एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पहचान बंजरिया निवासी हीरालाल शर्मा उर्फ बिकाऊ शर्मा पुत्र केदार शर्मा उम्र करीब 36 वर्ष के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार हीरालाल शर्मा शनिवार रात को किसी काम से घर से बाहर कहीं गए थे जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटे शव बंजरिया बाजार सड़क से कुछ दूर खेत में रविवार की सुबह लोगों ने देखा। जहां कुछ ही देर में लोगों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष तरकुलवा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि मृत्यु के कारणों का जल्द पता लगाया जा सके। गांव में अचानक हुई इस घटना से लोग सहमे हुए हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद ही असल कारण सामने आएगा। मृतक की पत्नी नीतू शर्मा आदर्श 11 व अर्पित 9 वर्ष की रो रो कर हाल बुरा है।