नहर में मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहर में मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर थाना क्षेत्र में सरयू नहर की एक शाखा में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में उतराता हुआ मिला। यह घटना दुहेलवा के पास त्रिमुहानी इलाके की है। स्थानीय लोगों ने जब शव को नहर में देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान पयागपुर थाना क्षेत्र के चंदवापुर निवासी मुंशीलाल के रूप में हुई है।थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि युवक की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।