Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । क्षेत्र के ग्राम अमीनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 17 वर्षीय किशोरी का फासी के फंदे से शव लटकता मिला जो कि सुबह दो मंजिला मकान में गये परिवार के लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया जहां पुलिस ने माता पिता से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।‌जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर सचौली गांव निवासी रामतेज गुप्ता की लगभग 17 वर्षीय बालिका पुत्री संध्या शाम को खाना खाने के बाद ऊपर बने दो तले कमरे में सोने चली गई। परिवारीजनों का कथन है कि जब सुबह लोग नीचे से ऊपर पहुंचे तो देखा कि संध्या अपने दुपट्टे से फांसी के फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को बिना सूचना के आनन फानन में फांसी के फंदे से संध्या को उतार दिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पयागपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। मृतका का मोबाइल गायब है। उसकी तलाश में पुलिस लग गई है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। थानाध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि  मृतक बालिका का पंचनामा कर शव कब्जे में ले लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments