
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर में किशोर गंज राम प्रसाद बिस्मिल मार्ग वार्ड नंबर 10 में उस समय हलचल मच गई जब सुबह कुछ टहलने वाले लोगो ने एक नवजात शिशु की लाश देखी जिसका एक पैर गायब था । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े दौड़े देखने पहुंच गए कुछ ही समय में इस स्थान पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ लग गई । इसी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना 112 को दी मौके पर पहुंची 112 की टीम ने भीड़ को पीछे हटाते हुए स्थानीय थाने को सूचित किया जिसपर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण हेतु देवरिया भेज दिया ।इस नवजात शिशु के शव के मिलने के बाद से ही स्थानिय लोग तरह तरह की बाते करना शुरू कर दिया । इस पूरे प्रकरण का सलेमपुर पुलिस गहनता से जांच करने में लगी है । वही स्थानिय लोगो के हिसाब से इस जगह के आस पास कई प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित होते है इन्हीं किसी हॉस्पिटलों से शिशु को मृत्यु के उपरांत फेकने या इस शिशु को किसी जानवर द्वारा उठा कर इस स्थान पर लाने की बात कही जा रही है ।
More Stories
सदर सांसद ने पुरवा संसदीय कार्यालय पर लहराया तिरंगा
मजबूत संगठन ही सत्ता तक पहुंचने का सुगम मार्ग-व्यास यादव
तहसीलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का हल्ला बोल, कार्रवाई नहीं हुई तो मंडल बंद