July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवती का शव

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।चौक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला। ग्राम प्रधान की सूचना पर चौक पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द निवासी मोतीचंद की 18 वर्षीय पुत्री उषा मंगलवार को शाम भोजन बनाई। भोजन कर भाई आशुतोष उम्र करीब 17 वर्ष छत पर सोने चला गया। बुधवार को सुबह भाई जब छत से नीचे गया और जब घर मे घुसा तो बहन का शव गौलरी में लगे विस्तर के बगल में बॉस से रस्सी से बने फंदे से लटका देखा तो शोर किया। शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परिखन गुप्ता ने घटना की सूचना चौक पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए फंदे से उतरवाया। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मृतका के माता-पिता मंगलवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ टेम्पो में सवार होकर फरेंदा स्थित एक मंदिर पर पूजा करने गए थे। घटना की रात घर पर नही थे। घर पर मृतका उषा व उसका बड़ा भाई आशुतोष व छोटा भाई अभिषेक घर पर थे। मृतका नीले रंग का टीशर्ट व काले रंग का सलवार पहने हुई थी। उसका शव बॉस की बल्ली में काले सफेद रस्सी से गले में बधा हुआ लटक रहा था। बायां पैर जमीन से सटा हुआ था जब कि दाहिना पैर एक प्लास्टिक की कुर्सी पर मुड़ा हुआ था। मृतका के गले पर चोट का निशान देखा गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है।मौके पर फोरेंसिक टीम पहुच कर जांच की है। पुलिस घटना का गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से घटना का पर्दाफाश होगा।