पारिवारिक विवाद की आशंका, मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप टोला पेंडारी में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव के दक्षिण स्थित सागौन के बागीचे में एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से लटकता देखा।
सुबह टहलने गये ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा, तो शोर मचा दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया।
मृतक की पहचान रामदास गौड़ 40 वर्ष पुत्र जगदेव गौड़, निवासी विषखोप टोला पेंडारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की शाम मृतक रामदास का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद की सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया था। परंतु मंगलवार की सुबह रामदास का शव गांव से कुछ दूरी पर सागौन के बागीचे में पेड़ से लटका मिला।मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि उसने अभी सिर्फ अपने बड़े बेटे की ही शादी की थी।
इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
