मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खुखुन्दवा में शनिवार की शाम घर से निकले एक युवक का शव मंगलवार की सुबह घर से करीब 50 मीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में उतराया मिला। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोपागंज पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा खुखुन्दवा निवासी बिंदु राजभर का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रमोहन राजभर शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर से यह कहकर निकला कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित हो उठे। रातभर तलाश के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो रविवार को परिवारजन ने कोपागंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर से लगभग 50 मीटर दूर पानी भरे एक गड्ढे में युवक का शव उतराया देखा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रविंद्र नाथ राय ने अपने दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए एवं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर बताया गया है। परिवार में शोक की लहर है, खासकर इसलिए कि उसके बड़े भाई की शादी मई महीने में तय है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि मृतक मिर्गी का रोगी था और अक्सर शाम के समय उसी स्थान पर जाकर बैठता था। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
ये भी पढ़ें – सहजनवा-दोहरीघाट रेल परियोजना को गति देने के निर्देश, सीआरओ हिमांशु वर्मा ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
