बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुऐ उपजिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला व ख0वि0अधिकारी शैलेंद्र सिंह फखरपुर हल्का लेखपाल कृष्ण मुरारी गुप्ता सचिव विनय कांत गौतम निरक्षण के दौरान ख0वि0 अधिकारी ने दिया 5000 लन्च पैकेट बनाने का निर्देश!
वि0ख0अंतर्गत अतिबृष्टि से आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ! उपजिलाधिकारी सहित ख0वि0 अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 ग्राम पंचायत हमारे वि0ख0 में प्रभावित है जिनमें13 ग्राम सभा महसी तहसील के व 5 ग्राम पंचायत कैसरगंज की प्रभावित है। उन्होंने बताया कि एस0डी0एम0 से बात हुई है हम लोग अविलम्ब कम्युनिटी किचन की व्यवस्था कर रहे हैं जिसमें चार ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसमें आज 5000 लन्च पैकेट की व्यवस्था की गई है उसको पीड़ितो तक नाव द्वारा पहुँचाई जायेगी व पीड़ितों को बाहर निकालने की व्यवस्था की जा रही है, ततपश्चात त्रिपाल आदि की व्यवस्था की जाएगी खबर लिखे जाने तक एस0 डी0 एम0 कैसरगंज महेश कुमार कैथल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर ग्राम सभा नंदवल मे बन रहे कम्यूनिटी किचेन का मुवायना कर भोजन चखा व भोजन की गुणवत्ता परखी एवं नायब तहसीलदार विजय कुमार शुक्ल ने कोटेदार से राशन लेकर खाना बनवा कर सब को देने को कहा ताकि कोई भूखा ना रहे ।
इस मौके पर ए.डी.ओ.पंचायत फखरपुर, भाजपा जिला पंचायत प्रत्याशी रहे रामबचन सोनी,राम कुमार जायसवाल,याकूब प्रधान,कलाऊ प्रधान, रामचन्द्र वर्मा,चंद्रशेखर वर्मा,ग्राम पंचायत सचिव-विनयकान्त गौतम,अनिल मौर्य,आशीष यादव,महेश जायसवाल,दिलीप सिंह,रोजगार सेवक राजेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि