
सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर द्वारा महान समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की जयंती पार्टी कार्यालय पर सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा का जीवन एक खुली किताब की तरह था। उन्होंने जीवनभर छुआछूत और गरीबी के खिलाफ संघर्ष किया। विधायक ने बताया कि उन्हें कई बार स्व. मिश्रा जी के साथ जेल जाने का अवसर मिला, जहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा।सभा के अंत में महथापार की प्रधान संगीता गौड़ पर किए गए कथित फर्जी मुकदमे की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक ने कहा कि कुछ सामंती मानसिकता के लोग गौड़ समाज की महिला प्रधान को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ बबलू गौड़ के परिवार के साथ खड़ी है।विधायक ने मनियर की चेयरमैन का उदाहरण देते हुए जातिगत भेदभाव पर सवाल उठाया और कहा कि पार्टी 2027 में सरकार बनने पर ऐसे सामंती तत्वों को याद रखेगी, जिन्हें PDA वर्ग से एलर्जी है।श्रद्धांजलि सभा को मदन राय, अनंत मिश्रा, भीष्म यादव, नंदू चौहान, गुरुजलाल राजभर, खुर्शीद आलम, देवनाथ यादव, धनंजय सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी डॉ. प्रमोद यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव ने की, जबकि संचालन बीर बहादुर वर्मा ने किया।
More Stories
रोडवेज बस अड्डों से डग्गामारी नहीं चलने दी जाएगी – दिनेश मणि मिश्रा
अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग का शहादत दिवस मनाया गया
जिले की रैंकिंग का करेगा ग्रामीण क्षेत्र का स्वच्छता मूल्यांकन