
कपरवार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी आंदोलन के प्रखर पुरोधा एवं समाजवादी पार्टी की मजबूती हेतु आजीवन संघर्षरत रहे अग्रणी नेता, ‘छोटे लोहिया’ के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र की जयंती कपरवार में श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के संघर्षमय जीवन और उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मिश्र ने सामाजिक न्याय, समानता, और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके सिद्धांत आज भी समाजवादियों के लिए मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम में सपा वरिष्ठ नेता अनिल गोस्वामी , पवन तिवारी , कमलेश सिंह , राजकुमार बारी , शिवनाथ चौहान , राधारमण त्रिपाठी , राजन मिश्रा , उपेन्द्र सिंह , मंतोष गोंड , लक्की तिवारी , धीरज यादव , दिनेश शर्मा , अनिल यादव , विनोद यादव , धर्मेंद्र राजभर , प्रदीप साहनी , शिवम मौजूद रहे । सभी ने उनके पदचिह्नों पर चलने और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान