Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशांतिपूर्वक संपन्न हुई सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा

शांतिपूर्वक संपन्न हुई सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा

बीए ऑनर्स की परीक्षा में 88 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा में रविवार को प्रातः सत्र में बी.ए.ऑनर्स की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय की अभ्यर्थियों की संख्या के दृष्टिकोण से यह सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा थी जिसमें कुल 4518 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4014 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 88% से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
सायं सत्र की प्रवेश परीक्षा में एम.ए.समाजशास्त्र और एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। एम.ए. समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षा में कुल 238 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 221अभ्यर्थी उपस्थित और 17 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 92 % से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
इसी प्रकार से एम.एससी.माइक्रोबायोलॉजी की प्रवेश परीक्षा में कुल 95 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 86 अभ्यर्थी उपस्थित और 9 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 90 % से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों से बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments