February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सशस्त्र सीमा बल द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में चलाये जा रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ समापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिहींपुरवा के लौकाही पंचायत भवन प्रागंण में 59 वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का कमान्डेंट द्वारा समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवतियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना का मुख्य उद्देश्य था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीस दिनों तक चलाया गया जिसमें चालिस सीमावर्ती ग्रामीण युवतियों ने भाग लिया । इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को सौन्दर्य सेवाओं की विभिन्य तकनीकों जैसे फेशियल, मेनिक्योर, हेयर कटिंग, मेकअप और अन्य ब्यूटी टिप्स की व्यावहारिक व सैध्दांतिक जानकारी दी गई और समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमान्डेंट कैलाश चन्द्र रमोला ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसएसबी न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं और युवतियों के सशक्तिकरण के लिये भी प्रतिबध्द है । उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व ब्यूटी किट वितरित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने एसएसबी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए रोजगार के अवसर खोलने में सहायक होगा । कुछ प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान न केवल व्यावसायिक कौशल सीखे, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।इस सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद कमान्डेंट 59 बटालियन एसएसबी ने घोषणा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमे सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं और युवा आत्मनिर्भर बन सकें । इस अवसर पर डिप्टी कमान्डेंट अच्छर सिंह, सहायक कमान्डेंट प्रशान्त पोटभरे, निरीक्षक कस्टम ब्रिजेंद्र सिंह लाकरा मिहींपुरवा उप निरीक्षक फॉरेस्ट ब्रजेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लौकाही से इन्दु चौहान, अरुण कुमार एवं शरीफ अहमद, प्रधानाचार्य राजीव कुमार चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य मैनुद्दीन खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान, चौकी प्रभारी गणेशपुर नेपाल ओम बहादुर, ग्राम प्रधान लोकही नईमुद्दीन खान, ग्राम प्रधान करमोहना सिराजुल हक, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।