बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आर्याव्रत बैंक की शाखा रसूलाबाद के चार बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा कुर्की और नीलामी के लिये खेतों में लाल झंडी लगवाई गई। कैसरगंज तहसील के नायब तहसीलदार पी पी गिरी मंगलवार को बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक रमेश चन्द चौधरी, शाखा प्रबन्धक अभिषेक सिंह, अमीन विजय शंकर वर्मा, अबू बकर, क्षेत्रीय लेखपाल संजीव के साथ बकायादारों के यहां पहुंचे। जरवल नायक तहसीलदार पी गिरी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक के बकायदार बलराम बाबू निवासी दिकौली कलां, किशन प्रसाद निवासी इस्लामाबाद, जगन्नाथ निवासी गौसपुर, दिनेश सिंह निवासी अरई उमरी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार ने यह भी बताया कि इन चार बड़े बकायेदारों को कुछ दिन का समय दिया गया था। 21 दिन के बाद डुग्गी मुनादी आदि करवा कर आरसी प्रपत्र 43 की तहत नीलामी के आगे की कार्रवाई की जायेगी। इससे क्षेत्र के अन्य बैंकों के बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।
More Stories
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने जिला समन्वय विकास निगरानी समिति की बैठक की
बेकरी प्रतिष्ठानों से संग्रहीत किये गये नमूने
महिला आयोग की सदस्य ने सीएचसी रिसिया का किया निरीक्षण