पोलिंग पार्टियों को 585 बूथों के सापेक्ष 1335 दी जाएंगी मतपेटियां
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0)/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि इस बार नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन-2023 में सदस्य एवं अध्यक्ष पद के मतपत्र एक ही मतपेटिका में डाले जायेंगे। एक मतपेटिका के प्रयोग के पश्चात आवश्यकतानुसार दूसरे मतपेटी का प्रयोग किया जायेगा। तहसील के अन्तर्गत निर्धारित स्थल से 03 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी। रवानगी के दिन प्रति पोलिंग पार्टी को दो मतपेटियॉ उपलब्ध करानी होगी।
तहसील देवरिया सदर हेतु 314 बूथ के सापेक्ष 678 मतपेटियां दी जा रही है। सलेमपुर हेतु 110 बूथ के सापेक्ष 270, गौरा बरहज हेतु 74 बूथ के सापेक्ष 178, भाटपार रानी हेतु 22 बूथ के सापेक्ष 54, रुद्रपुर हेतु 65 बूथ के सापेक्ष 155 मतपेटियां दी जा रही है। इस प्रकार जनपद में कुल 585 बूथ के सापेक्ष 1335 मतपेटियां दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राप्त मतपेटियों की सुरक्षा हेतु वे कर्मचारी की तैनाती कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त प्राप्त मतपेटियों को खुलवाकर जॉच करा लेंगे कि मतपेटियॉ आसानी से खुल व बन्द हो जाती है। यदि खुलने और बन्द होने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। समस्त मतपेटियॉ जिला पंचायत राज अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव