November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र के बड़का गांव दाखिला हसुवापारा में 10 वर्ष पूर्व आयुर्वेद चिकित्सालय के भवन का निर्माण कर दिया गया !परंतु आज तक बने नवनिर्मित चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं बैठे ! जिससे देख रेख के अभाव में चिकित्सालय में लगे खिड़की दरवाजे पंखे गायब हो रहे हैं।
क्षेत्र की जनता को आयुर्वेद का लाभ नहीं मिल पा रहा है!
लाखों की लागत से बनाए गए नवनिर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय हैंडोवर के पहले ही बदहाल की स्थिति में पहुंच चुका है ।
गांव के ग्राम प्रधान सफीर अहमद, पूर्व ग्राम प्रधान मथुरा प्रसाद नफीस अहमद आदि लोगों बताया की शासन की तरफ से, बड़का गांव में बना नवनिर्मित आयुर्वेद चिकित्सालय को संचालित कराए जाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की जा चुकी है! परंतु वर्षों बीत गए बने सरकारी भवन में डॉक्टर बैठे नहीं बल्कि गांव में प्राइवेट स्थान पर बैठकर चिकित्सालय का संचालन कर रहे हैं! नवनिर्मित आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय झाड़ झखारो से घिर चुका है !मजबूर होकर क्षेत्र की भोली भाली जनता झोलाछाप डॉक्टरो के महा जाल में फंसती जा रही है!
इस संदर्भ में जब आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉक्टर रंजन वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बने भवन को कार्यदाई संस्था ने अभी तक हैंडोवर न करने से नए चिकित्सालय भवन में मरीजों का इलाज नहीं शुरू हो पाया है इसके लिए कार्यकाई संस्था को पत्राचार कर भवन को, शीघ्र हां हैंडोवर कराया जाएगा।