Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatजटायु राम संवाद का मंच देख आत्म विभोर हो उठे श्रोता

जटायु राम संवाद का मंच देख आत्म विभोर हो उठे श्रोता

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
नगर के आजाद नगर दक्षिणी में चल रहे भव्य रामलीला में हनुमान चालीसा के साथ राम की आरती हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कनकलता सिंह ने रामजी, सीता जी और लक्ष्मण जी की श्रद्धा के साथ आरती कर प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त की। उसके बाद रामलीला देखने आये भक्तो को भी प्रणाम किया।
कनकलता सिंह ने नवरात्रि के पावन पर्व पर अपने निवास स्थान पर मंचन किये जा रहे रामलीला और बरहज के रामलीला नाट्य समिति की प्रसंसा की। उन्होंने कहा की यह रामलीला वर्षो से बरहज मे आयोजित किया जा रहा है यह परम्परा को जीवंत रखने रखने मे हमारी सम्मानित जनता का महत्वपूर्ण योगदान है।
नाटकीय कलाकारों ने राम और जटायु संवाद किया जिसको देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए ।
कलाकारों ने बताया की किस प्रकार से भगवान राम वनवास के समय अपने स्त्री के वियोग में विलाप कर रहे थे। इस समय जटायू माता सीता जानकी को बचाने में असमर्थ हो जाता है और केवल अपने प्राण को बचाए रखता है कि वह प्रभु को सारी बात बता दे।
वनवास के दौरान गिद्धराज जटायु से प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण मिलते हैं, मरणासन्न अवस्था में जटायु भगवान श्री राम को बताते हैं कि रावण ने माता सीता का हरण कर लिया है
अपनी जान गंवाकर भी सीता को बचाने का प्रयास करने के बाद, वे श्री राम से सीता की रक्षा करने और रावण से उनका बदला लेने का आग्रह करते हैं। श्रीराम, जटायु के इस बलिदान से अत्यंत दुखी होते हैं और उन्हें पुत्रवत अंतिम विदाई करते है।इस अवसर पर मनोज गुप्ता, अंगेश यादव, वीरेंद्र सोनकर, अनिल वर्नवाल, सुदामा वर्मा, रामकेश्वर जायसवाल, प्रदीप आदि भक्त मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें –दुर्गा मूर्ति विसर्जन मार्गों पर लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments