
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आयोजित राम विवाह महोत्सव श्री नवयुवक राम विवाह समिति बस स्टॉप पयागपुर के तत्वावधान में राम विवाह महोत्सव के तीसरे दिवस तड़का सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार, नगर दर्शन और फुलवारी की मनोहारी लीलाओं का मंचन किया गया, ब्यास देवेन्द्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत चौपाई गाधि तनय मन चिन्ता व्यापी,हरि बिनु मरहि न निश्चर पापी के साथ लीला का मंचन प्रारंभ हुआ,मुनि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ किये जाने पर निशाचरों द्वारा यज्ञ में व्यवधान उत्पन्न करने जैसे मंचन को देखने मे लोग तल्लीन रहे।
विशालकाय राक्षसी तड़का व मारीच सुबाहु वध के साथ फुलवारी तक की लीला का मंचन सम्पन्न हुआ जहां ठंड के बावजूद देर रात्रि तक भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी सहित तमाम दर्शक राम लीला का आनन्द लेते रहे और आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया की राम विवाह की लीला के साथ 61 वें महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, मनीष कुमार सिंह,राजकुमार यादव, मुन्ना शुक्ला, रामपाल गुप्ता, प्रीतम शर्मा, इंद्रजित सिंह, प्रदीप तिवारी, रवि शर्मा, सुनील कुमार, उपाध्याय सहित काफी संख्या में दर्शक राम लीला का आयोजन में मौजूद रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार