December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हमलावर तेंदुआ निकला लकडब्घगा, वन अधिकारियों ने की पुष्टि

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 सितम्बर…

।वृहस्पतिवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया व शोभा छपरा गांव में वंयजीव के अचानक हमले से पांच महिलाओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए जिसमे एक महिला की हालत गम्भीर है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

👉स्थानीय पुलिस व वन विभाग का काम्बिंग जारी

कुइया और हरपुर माफी गांव के ग्रमीणो के अनुसार बीती रात लगभग 8 बजे रामकोला थाने के ग्राम पंचायत कुइया में अचानक तेंदुआ की तरह का पशु ने हैडपम्प पर पानी भर रहे सत्यम पर हमला बोल दिया जिससे वह घबड़ा कर सोर मचाया जिससे ग्रामीण दौड़ पड़े लोगो की भीड़ देख वह भागा और कई महिलाओं और बच्चों को घायल कर दिया।

👉रामकोला थाना क्षेत्र के दो गावो में कथित तेंदुए के हमले से आधा दर्जन लोग घायल

कथित तेंदुए के हमले से कुइया निवासी सत्यम, 8 वर्षीय जीवन लाल ,रामबासी पत्नी विनोद,इसरावती पत्नी रामसूरत व मीरा पत्नी रामधनी घायल हो गए उसके बाद वह ग्राम पंचायत हरपुर माफी तोला सोभा छपरा में पहुच कर,हमला कर दिया जिसमे तब्बसुम पत्नी मुसाहब,साहब पुत्र करीमन व हसिबुन निशा पत्नी हादिस घायल हो गए।

👉प्रभावित गावो में पहुचे डी यफ ओ और यस डी एम,सहायता प्रदान करने का दिया आस्वाशन

शुक्रवार को जिला वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने वन्यजीव विशेषज्ञ एवं कर्मचारियों की टीम के। साथ प्रबभावित गांव का दौरा किया।टीम ने वन्यजीव के हमले के तरीके व पद चिन्हों के आधार पर लकड़बग्घा होने की पुष्टि की जिसके बाद वन विभाग की टीम राहत की शास ली तथा पकड़े जाने तक सतर्कता बरतने की चेतावनी देते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।डियफो कुशीनगर ने घायलों के इलाज के लिए तत्कलीक आर्थिक सहायता दिया तथा उप जिलाधिकारी सदर महात्मा सिंह ने ग्रमीणो को इलाज एवं अन्य सहायता देने का आश्वशन दिया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम की काम्बिंग जारी था।

संवादाता कुशीनगर…