बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व राज्यसभा सांसद कनकलता सिंह ने शनिवार को अपनी माँ स्वर्गीय उर्मिला देवी की अस्थि को बरहज के गौरा घाट पर सरयू नदी में प्रवाहित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से- राम सिंह,प्रशान्त सिंह,हृदय नरायन जायसवाल, दुर्गा सिंह, विवेक सिंह,सम्मी सिंह, सचिन सिंह, द्विजेन्द्र सिंह,अब्दुल खालिक, हरेराम चौधरी, अनूप मद्धेशिया, राजन गुप्ता,भानू प्रताप सिंह, छट्ठुलाल सोनकर,गिरीश जायसवाल, आज़म शेख,श्रीप्रकाश पाल,संजय वर्मा, रामेश्वर यादव, अवधेश कुमार, तेज यादव, अंगेश यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती