
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । हरितालिका तीज पर पांडव कालीन पौराणिक मंगली नाथ शिव मन्दिर परिसर में जलाभिषेक एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रात में भव्य भंडारा व जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया।नवाबगंज के पांडव कॉलिन पौराणिक मंगलीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिये भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जहां महिलाओं बच्चों ने राप्ती नदी से जल लाकर जलाभिषेक किया। और तिज पर श्रद्धालुओं ने निर्जला व्रत रखकर अपनी मनौतियों के लिये मनोकामना की तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा की । इस मौके पर मगंलीनाथ शिव मन्दिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया वहीं मंगली नाथ हरितालिका कजरी तीज समिति के तत्वावधान मे जवाबी कीर्तन का भब्य आयोजन किया गया, जिसमें दिन में दो बजे से सम्पूर्ण रात्रि तक जवाबी कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रात में भव्य भंडारा व जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया।नवाबगंज के पौराणिक मंगलीनाथ शिव मन्दिर में जलाभिषेक के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और इस मौके पर तिज के दिन में दो बजे से सम्पूर्ण रात्रि तक जवाबी कीर्तन कार्यक्रम चलता रहा तथा कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर जवाबी के कलाकार कलाकार सचदेव शरारती कानपुर एवं नीलम विश्वकर्मा छतर पुर बुंदेल खण्ड मध्यप्रदेश के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जवाबी कीर्तन का आनंद लिया, तथा पौराणिक मंगली नाथ हरितालिका तीज समिति के अध्यक्ष पतीराम चौधरी के संचालन में कार्यक्रम के अतिथि ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह नवाबगंज के स्वागत में जवाबी कीर्तन कारों द्वारा स्वागत वंदना प्रस्तुति की गई और कार्यक्रम के अध्यक्ष व समित के संरक्षक रिंकू सिंह के द्वारा ब्लाक प्रमुख को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । जवाबी कार्यक्रम समाप्ति पर दोनों कलाकारो को गणेश की तस्वीर देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के सहयोगी मुंशी लाल वर्मा विनोद कुमार अंबिका प्रसाद वर्मा श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे तथा शांति प्रावस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब गंज रमाशंकर यादव पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे ।