July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निकाय चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत प्रेक्षक का जिले में आगमन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने जनसामान्य के सूचनार्थ अवगत कराया है कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पवन कुमार अग्रवाल (आईएएस), मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा, गोरखपुर को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रेक्षक का आगमन जनपद में विगत दिनांक 06 मई 2023 को हो चुका है। प्रेक्षक का अवस्थान अतिथि गृह खलीलाबाद में है। उन्होंने बताया कि प्रेक्षक को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण में जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान दिनांक 11 मई 2023 एवं मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु तैनात किया गया है।
प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 95 199 24 217 है। जनपद में नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित कोई शिकायत/ समस्या आदि के संबंध में प्रेक्षक महोदय के उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।