- कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति की पहल पर प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) 13 जून..
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही निवासी चंद्रभान चौरसिया देश की सीमा की रक्षा करते 14 जनवरी 2020 को बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हो गए थे। अंतिम संस्कार के लिए तत्कालीन ग्राम प्रधान राम बिहारी राय ने ग्राम पंचायत से 20 डिस्मिसल जमीन आरक्षित कर दी। जिसमें शहीद का समाधिस्थल मौजूद है। शहीद के नाम पर समाधिस्थल के पास जिला पंचायत से गेट का निर्माण कराया गया, पीडब्ल्यूडी द्वारा सीताराम चौराहा से शहीद के गांव तक 2 किमी लंबे विजय पथ और इस सड़क से शहीद के घर जाने वाले 500 मीटर लंबी सड़क को सीसीरोड बनवाया गया।
कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कराया जा रहा कार्य।
सीताराम चौराहा पर साइनबोर्ड भी लगाया गया। लेकिन समाधिस्थल उपेक्षित रहा। हांलांकि तब ग्राम पंचायत ने समाधिस्थल के सुंदरीकरण के लिए 15 लाख रुयये का प्रस्ताव पास किया लेकिन धन अवमुक्त न होने के कारण कार्य नहीं हो सका। दो वर्षों तक समाधिस्थल उपेक्षित रहा। शहीद की दुसरी श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि पधारे एपीएन न्यूज चैनल के मैनेजिंग एडिटर व कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने समाधिस्थल के सुंदरीकरण का जिम्मा लिया। इस क्रम में 15 मई 2022 को भूमि पूजन के साथ समाधि व प्रतिमा स्थापना हेतु जन सहयोग से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ जो अंतिम चरण में है। विनय राय की पहल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ल ने उक्त 20 डिस्मिसल भूमि पर बाउंड्री व परिसर के सुंदरीकरण का प्रस्ताव दिया गया। प्रमुख रमावती देवी व प्रतिनिधि लल्लन गोंड ने प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए इसे क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया। बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि प्रस्ताव के सापेक्ष स्टीमेट बनवाया जा रहा है। शीघ्र ही शहीद के समाधिस्थल के सुंदरीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहीद के सम्मान में कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति की इस पहल की शहीद की पत्नी पिंकी चौरसिया, पिता राजबलम चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र राय, जितेंद्र गुप्ता, राजकुमार, उपेंद्र आर्य, अजय निगम, प्रिंस पांडेय आदि ने सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष विनय राय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि