
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
शहर के चित्तू पांडे चौराहा और बहेरी के बीच बने कटहल नाला पर नवनिर्मित पुल का एप्रोच मार्ग खुलने के महज छह दिन बाद ही धंसने लगा है, जिससे लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) द्वारा माल्देपुर मोड़ से कदम चौराहा तक करीब चार किलोमीटर लम्बा फोर लेन निर्माण कराया गया है। इसी क्रम में बहेरी और चित्तू पांडे चौराहा के बीच कटहल नाला पर 4.5 करोड़ रुपये की लागत से 30 मीटर लम्बा पुल बनाया गया, जिसे बिना औपचारिक उद्घाटन के पिछले मंगलवार की रात यातायात के लिए खोल दिया गया था। खुलने के कुछ दिनों बाद ही पुल के एक तरफ का एप्रोच धंसने से सड़क क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई है। इस मामले पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिना उद्घाटन पुल शुरू करने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी। वहीं, इस मुद्दे पर मंत्री और बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बीच बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। एनएचआई के परियोजना प्रबंधक एसपी पाठक ने कहा कि पुल से वाहनों के गुजरने के बाद एप्रोच की मिट्टी का सेटल होना आम बात है और इसकी तत्काल मरम्मत कराई जाएगी।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट