July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गौतम बुद्ध वीएस स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड खोराबार के गौतम बुद्ध वीएस स्कूल लक्ष्मीपुर झंगहा में रविवार को, वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि, बच्चों के अन्दर शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का होना आवश्यक है। संपूर्ण समाज शिक्षित होगा तभी हमारे देश का विकास होगा। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अम्बरीष यादव , प्रधान झंगहा रामबेलास यादव , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद रहे। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक वीके राव ने कहा कि समाज और देश को हम तभी ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे जब हर घर के लोग शिक्षित होंगे।