
टेम्पो और बाइक सवार की तकरार से बिगड़ा ट्रैफिक, पुलिस ने पहुंचकर दिलाई राहत
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार सुबह सलेमपुर ओवरब्रिज पर भीषण जाम में एक एम्बुलेंस करीब आधे घंटे तक फंसी रही। पेट में गंभीर दर्द से पीड़ित युवक एम्बुलेंस में कराहता रहा, लेकिन बेतरतीब वाहन चालकों और आपसी झगड़े के कारण रास्ता नहीं मिल पाया।
लार टाउन निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार को पेट में गांठ की शिकायत के चलते सीएचसी लार से देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया था। परिजन उन्हें एम्बुलेंस से ले जा रहे थे। जैसे ही एम्बुलेंस सलेमपुर ओवरब्रिज पर पहुँची, जाम में फंस गई। सायरन बजने और लोगों के प्रयास से एम्बुलेंस ने किसी तरह ओवरब्रिज का आधा हिस्सा पार किया।
इसी बीच एक टेम्पो और बाइक सवार के बीच साइड को लेकर विवाद हो गया, जिससे जाम और भी गहरा गया। एम्बुलेंस को करीब दस मिनट और इंतजार करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने मदद कर एम्बुलेंस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया।
स्थिति बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित कर एम्बुलेंस को रास्ता दिलाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर ट्रैफिक व्यवस्था अक्सर अस्त-व्यस्त रहती है और ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता न होने से जाम आम बात हो गई है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट