
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीख के घोषड़ा होते ही प्रशासन हरकत में आ गया और शहर में विभिन्न पार्टी समर्थकों द्वारा लगाए गए होल्डिंग, बैनर हटवाए गए। प्रदेश में निकाय चुनाव हेतु तारीख जारी होते ही आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी लग गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने कोतवाली नगर और देहात पुलिस के साथ शहर के पानी टंकी, अस्पताल चौराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर, चांदपुरा समेत अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटवाया गया। इस दौरान पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न