July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर ग्राम समाज की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाकर, चिन्हित करने के पश्चात ध्वस्त करने का कार्य तहसील कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे सरकारी जमीन पर विभिन्न योजनाओं को स्थापित किया जा सके। इस अभियान को लेकर तहसील क्षेत्र के ग्राम क्यामपुर में शिवचंद द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था, इसी प्रकार ग्राम डॉलसे पुर में पोखरी के खाते की जमीन पर पलटू मोतीराम एवं शंकर राम द्वारा अतिक्रमण किया गया था वही नगर पंचायत वलीदपुर में ऋषिकेश एवं ओंकार द्वारा खोर की भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले मे उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव शाह, राजस्व लिपिक एवं लेखपाल द्वारा इन तीनों स्थानों पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर कोई भी व्यक्ति अगर अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।