ई-केवाईसी और सत्यापन पर जोर
उतरौला (बलरामपुर)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार शाम एसडीएम अवधेश कुमार और तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने उतरौला तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों के ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी प्रक्रिया के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को स्वयं पंजीकरण करने या सीएससी के माध्यम से अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए प्रेरित किया। किसानों को यह भी बताया गया कि योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए पंजीकरण का सत्यापन आवश्यक है।
एसडीएम अवधेश कुमार ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाई जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने कहा कि युद्धस्तर पर किसानों के पंजीकरण और सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी पात्र किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
पंजीकरण प्रक्रिया के निरीक्षण के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए की गई अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाटनरोड सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया और नियमित रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने ठंड से प्रभावित तमाम जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यह पहल क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए की गई।
इस अवसर पर अम्मार रिज़वी और जैन खान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। प्रशासन ने किसानों और जरूरतमंदों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की बात कही।
उतरौला तहसील में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के ई-केवाईसी और पंजीकरण प्रक्रिया को गति दी जा रही है। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा अलाव और कंबल वितरण जैसी मानवीय पहल भी सराहनीय है। प्रशासन की इन कोशिशों से न केवल किसानों को योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि गरीब और असहाय लोगों को भी सर्दी से राहत मिलेगी।
More Stories
बाइक चोरी: युवक ने पुलिस को दी तहरीर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सनातन धर्म में कल्पवास का महत्व
पी.डी.ए. जागरूकता सप्ताह जनता को जागरूक करने का काम करेगा -विजय रावत