फर्जी लाइनमैन की करतूत उजागर विभाग द्वारा काटी कनेक्शन को जोड़ा मुकदमा दर्ज
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम कोथ में फर्जी लाइनमैन की करतूत उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि सिंटू प्रजापति पुत्र रामाशीष प्रजापति निवासी कोथ ने डिस्कनेक्ट की गई बिजली लाइन को बुधवार को रात में अवैध रूप से जोड़ दिया। इस कारण विभागीय राजस्व की वसूली प्रभावित हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ अजय कुमार सरोज ने आरोपी फर्जी लाइनमैन के खिलाफ थाना सिकंदरपुर में लिखित तहरीर दी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधि से न सिर्फ राजस्व की हानि होती है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे प्रकरणों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।