
लंगड़ा-धुंसवा मार्ग के पास से हुई गिरफ्तारी, पाक्सो एक्ट व बीएनएस की धाराओं में दर्ज था मुकदमा
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद की बरियारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर विगत रात्रि में लंगड़ा-धुंसवा मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त, पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस गिरफ्तारी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के कुशल पर्यवेक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरियारपुर में मु0अ0सं0-229/2025 अंतर्गत धारा 65(2), 62 बीएनएस और 5एम/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अभियुक्त रजबुद्दीन अंसारी पुत्र मकसुद्दीन को नामजद किया गया था।
पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर तत्परता से घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रजबुद्दीन अंसारी पुत्र मकसुद्दीन थाना बरियारपुर, जनपद देवरिया को त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य ,थानाध्यक्ष की टीम अखिलेश गुप्ता, प्रदीप कुमार ,अजय यादव बरियारपुर थाना पुलिस की इस कार्यवाही को जनपद में महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।