Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडाक्टर से रंगदारी मांगने वाला अभियुकत निकला डाक्टर का ही साढू ,गिरफ्तार

डाक्टर से रंगदारी मांगने वाला अभियुकत निकला डाक्टर का ही साढू ,गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) 25 सितम्बर…झगहा थाना अंतर्गतरा डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला निकला डॉक्टर का निकला साडू घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार बचे हुए आरोपियों को जल्द पुलिस कर लेगी गिरफ्तार पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अंजनी कुमार पांडेय राजेन्द्र मिश्र थानाध्यक्ष झंगहा सर्विस लांस व एसओजी टीम के प्रयास से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त जीतेन्द्र गुप्ता , राकेश निषाद, पन्नेलाल यादव उपरोक्त व गौतम गौंड़ पुत्र निर्मल निवासी बरवा पट्टी थाना खामपार जिला देवरिया व सतीश निषाद पुत्र चन्द्रिका निवासी लक्ष्मीपुर लुवटही थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया योजनाबद्ध तरीके से जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त ने अपने साढू डा0 सन्तराज गुप्ता पुत्र रामबिलास गुप्ता निवासी गोबड़ौर चौराहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को मोबाइल से धमका कर 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने की योजना बनाई । जेल में रहने के दौरान सम्पर्क में आये साथी रामगोपाल जायसवाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सुदामापुर थाना बजीरगंज जिला गोंडा से योजना बताकर रंगदारी के रूपये मिलने पर हिस्सेदारी की बात बता कर अपाची बाइक लिये , तथा विनय यादव पुत्र सोहन यादव निवासी बनसत्ती बेलकुन्डा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया को उपरोक्त मकसद बताकर तमन्चा कारतुस लिये तथा उक्त योजना अनुसार जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त अपने साथी गौतम उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करायी गयी सिम मोबाइल नं0 8957479244 से अपने साढू डा0 सन्तराज गुप्ता के मोबाइल नं0 9956748734 पर फोन कर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रूपया रंगदारी मांगने की बात 08 सितम्बर 2022 की रात्रि में कहा । रंगदारी 20 लाख रूपया डा0 के द्वारा न देने पर डा0 एवं उनके परिवार को और अधिक भयभीत करने के लिए जीतेन्द्र गुप्ता उपरोक्त नें अपाची बाइक व तमन्चा उपरोक्त अपने साथी पन्नेलाल यादव, सतीश व गौतम उपरोक्त को देकर डा0 को तमन्चे से मारने की बात बताने के अनुसार 16 सितम्बर 2022 की सायं साथी गौतम उपरोक्त के द्वारा डा0 के घर पर डा0 के उपर जान लेवा फायर कराया परन्तु फायर सयोग बस डा0 के घर के पास खड़ी गाड़ी पर लगी तथा 20 सीतम्बर 2022 को जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त अपने साडू डाक्टर से पुनः रूपये रंगदारी की मांग की तथा रंगदारी के रूपये जनपद देवरिया थाना रूद्रपुर बार्डर के समीप ग्राम हरैइया झिरझिरवा टोले के पास रूपये आदान प्रदान की बात पर 20 सितम्बर 22 को पूर्व से लगी पुलिस पार्टी के द्वारा उपरोक्त बदमाशो की घेरा बन्दी करने पर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से अपाची गाड़ी छोड़कर भाग निकले उक्त अपाची गाड़ी के नम्बर के माध्यम एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स के आधार पर जीतेन्द्र गुप्ता उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाकर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी । अभियुक्त राकेश निषाद देवरिया मे मेडिकल स्टोर की दूकान चलाता है व इस गिरोह के अन्य साथियो के मिलने का स्थान इसकी दूकान है यह अपराधी फिरौती के पैसे लेने के लिए जितेन्द्र के साथ आया था।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र थाना झंगहा उ0नि0 आलोक राय थाना झंगहा उ0नि0 शुभम श्रीवास्तव थाना झंगहा का0 विकाश सिंह थाना झंगह कां0 सूरज यादव थाना झंगहा उ0नि0 मनीष कुमार यादव एसओजी / स्वाट टीम प्रभारी, हे0का0 राज मंगल सिंह, हे0का0 राम इकबाल राव, हे0का0 अरूण खरवार,का0 करूणा पति तिवारी,का0 रणवीर प्रताप सिंह,का0 रवि चौधरी सम्मिलित रहे।

संवाददाता गोरखपुर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments