
20 दिन पहले चालक का मिला था शव
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
अहरौला पुलिस ने कार लूट कर हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि 14 अक्टूबर को थाना अहरौला में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गयी थी। जिसकी शिनाख्त कराने के पश्चात अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार मिश्र जो जनपद देवरिया के रहने वाले हैं, प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाते थे, उनके रूप में हुई। शनिवार की सुबह लगभग 6.30 बजे घटना में शामिल अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। एसओजी टीम और थाने की टीम द्वारा इससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी, पूछताछ के बाद प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर घटना के सम्पूर्ण अनावरण के संबंध में अलग से जानकारी प्रेषित की जाएगी।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन